PFMS UP Scholarship status कैसे चेक कर पाएंगे?

PFMS UP Scholarship status चेक करने के लिए आप लोगों को मैं एक तरीका बताऊंगा लेकिन उसमें आप लोगों को जब आप लोग अपना बैंक अकाउंट नंबर डालते हैं। तो आप लोगों को इनवेलिड बताता है तो उसका भी मैं सॉल्यूशन बताऊंगा किस तरीके से आप लोग इस वेबसाइट पर आराम से अपना अप स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कर पाएंगे यह स्टेटस आप लोगों को करंट स्टेटस बताता है। इस वेबसाइट से जो भी डाटा आप लोगों को बताया जाता है वह करंट स्टेटस रहता है। कितना पैसा आपको मिलने वाला है यह सारी जानकारी आप लोगों को मिलती है तो आपको हमारा ब्लाग पढ़ लेना है इसमें आप लोगों को सारी जानकारी मिलेगी।

PFMS UP Scholarship status

PFMS UP Scholarship status चेक करने का तरीका

PFMS UP Scholarship status चेक करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को गूगल पर PFMS लिखकर सर्च करना होगा, जैसे ही आप लोग गूगल पर लिखेंगे तो उसके बाद आप लोगों के सामने एक ऑप्शन आता है नो योर पेमेंट तो इस पर जैसे ही आप लोग क्लिक करेंगे।

PFMS UP Scholarship status

आप लोगों के सामने एक पेज ओपन होता है, लेकिन अभी मैं बता दूं पहले इस पेज पर आप लोग अपना बैंक अकाउंट डिटेल डालने से पहले एक बात का आप लोगों को ध्यान में रखना है।

कि जो आप लोग बैंक अकाउंट नंबर डालने वाले हैं उस बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर आपका पड़ा हो वही मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड में भी पड़ा होना चाहिए मतलब लिंक होना चाहिए नहीं तो आप जैसे ही एक बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का नाम डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आप लोगों को बताया कि आपके बैंक में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो इसका सॉल्यूशन आप लोगों को यही है कि आप लोग अपने बैंक जाएं और वहां पर एप्लीकेशन लिखकर अपना मोबाइल नंबर वही डलवाए जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो और आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर पड़ा है।

जब आप लोग बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर ऐड कर देंगे उसके बाद आप लोगों को इस वेबसाइट पर आना है और फिर बैंक अकाउंट का नामऔर बैंक अकाउंट नंबर दो चीज आप लोगों को कंफर्म करना है। उसके बाद कैप्चा कोड कंफर्म करना है। फिर उसके बाद आपके इस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा वन टाइम पासवर्ड बोलते हैं।

वह जब आप लोग उसको उस पेज पर दर्ज करेंगे तो उसके बाद आप लोगों के सामने आप लोगों का अप स्कॉलरशिप ओपन हो जाएगा जिससे आप लोग अपने स्कॉलरशिप चेक कर सकेंगे कि आप लोगों का स्कॉलरशिप कितना आया है और नहीं तो कब तक आएगा कोई भी डिटेल आप लोगों को गलत हो गई होगी तो वह भी आप लोगों को उसमें शो हो जाएगा तो इस तरीके से आप लोग अपने PFMS UP Scholarship status चेक कर पाएंगे।

  • TAGS
  • PFMS UP Scholarship status

यूपी स्कॉलरशिप के फॉर्म भरने के सारे तरीके आप लोगों को जानने हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें।

FAQ

Qu 1. PFMS UP Scholarship status चेक करने का सही तरीका?

Ans 1. PFMS UP Scholarship status आपको बैंक का नाम और बैंक अकाउंट नंबर डालना है बस आपका स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक हो जाएगा।

Qu 2. UP स्कॉलरशिप ऑनलाइन चालू होने का समय?

Ans 2. UP स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने का समय लगभग जून जुलाई से फॉर्म भरना चालू हो जाता है। 

Leave a Comment